पानीपत से जींद आने वाली पैसेंजर ट्रेन नंबर जेपीआर 04971 में मुख्यालय दिल्ली से बम की सूचना प्राप्त होने से हडकंप मच गया। सूचना मिलते ही खूफिया विंगए डॉग स्कवायडए पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस तथा अन्य एजेंसियों के कर्मी मौके पर पहुंचे और रेलगाड़ी में बम को तलाशने का काम किया। लेकिन सघन जांच के बाद भी कहीं बम नहीं मिला। जिस पर सबने राहत की सांस ली। सब कुछ ठीक मिलने पर गाड़ी को आगे गंतव्य के लिए रवाना कर दिया।
पानीपत से जींद आने वाली पैसेंजर ट्रेन नंबर जेपीआर 04971 में दिल्ली मुख्यालय से बम होने की सूचना मिली। जिस पर तुरंत प्रभाव से पिल्लूखेड़ा रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ी को रूकवाया गया। जैसे ही यात्रियों को रेलगाड़ी में बम होने का पता चला तो यात्रियों में हडकंप मच गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए खूफिया विंगए डॉग स्कवायडए पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस तथा अन्य एजेंसियों के कर्मी तुरंत प्रभाव से पिल्लूखेड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और अनाउंसमेंट करवा कर रेलगाड़ी को खाली करवा दिया गया।
- जिसके बाद डॉग स्कवायड के माध्यम से रेलगाड़ी के हर डिब्बे में सघनता से जांच की गई। इसके अलावा रेलगाडी में मौजूद यात्रियों के सामान को भी जांचने का काम किया गया लेकिन डेढ़ घंटे तक चली जांच के बाद भी रेलगाड़ी में कुछ नहीं मिला। जिस पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने राहत की सांस ली।