नारनौल जिला जेल में बंदियों में किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया। इसमें नौ बंदी घायल हो गए। उन्हों इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। तलाशी के दौरान बंदियों के पास तीन मोबाइल भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने केस दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी हैं।
जेल डीएसपी ने पुलिस में शिकायत दी हैं कि 20 जून की सुबह ब्लॉक नंबर -एक में बन्द हवालाती बन्दियों नीरज पुत्र श्याम सुन्दर, रोहित पुत्र सुभाष, दीपक पुत्र काबुल द्वारा उसी ब्लॉक में बन्द अन्य हवालाती बन्दियों आन्नद काचा पुत्र धर्मबीर, अनिल पुत्र बाबुलाल, अर्जुन पुत्र रोहताश, सन्दीप पुत्र रणसिंह, विक्रम पुत्र राजपाल, दिनेश पुत्र मनोज कुमार द्वारा आपस में झगड़ा किया ल, जिसे ड्यूटि पर मौजूद कर्मचारियों द्वारा बड़ी मुश्किल से छुड़वाया गया। इसमें कुछ बन्दियों को मामूली चोट आई।
- इसके बाद डीएसपी जेल डा. राजीव कुमार व नौरंग कुमार सहायक अधीक्षक जेल द्वारा इन बन्दियों से सख्ती से पूछताछ व सभी की तलाशी ली गई। तलाशी में हेड वार्डर जगबीर सिंह बैल्ट नं0 554 ने बन्दी रोहित पुत्र सुभाष के लोयर (पायजामा के नाडे के नाफे से एक गामा कम्पनी का मोबाईल फोन बरामद किया।
- इसके बाद हैड वार्डर सतपाल सिंह बेल्ट 550 ने बन्दी सन्दीप पुत्र रणसिंह के लोवर (पायजामा) के नाडे के नाफे से मोबाईल फोन बरामद किया। इसी प्रकार हवालात बन्दी आन्नद उर्फ काचा पुत्र धर्मवीर के अंडरवियर के अन्दर से हैडवार्डर सुरेश कुमार बैल्ट नं 1119 ने मोबाईल फोन बरामद किया। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज़ कर लिया हैं।