राजस्थान व गुजरात के बाद बिपरजॉय ने अब हरियाणा में भी एंट्री मार ली है. इस भयंकर चक्रवात के कारण रविवार देर रात मौसम बदल गया. जिसके बाद, 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में तेज हवाएं चलीं. हांलाकि, अभी तक हवाओं से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है.
चंडीगढ़ मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अंबाला समेत 6 शहरों को सोमवार को भी ऑरेंज अलर्ट में पर रखा है. इनमें कैथल, थानेसर, गुहला, पेहोवा, शाहाबाद व अंबाला शहर शामिल हैं. मौसम विभाग ने गरज और बिजली चमकने के साथ यहां 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है.
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, बिपरजॉय का आंशिक असर अन्य शहरों में भी देखने को मिलेगा इसलिए इनके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इनमें कैथल, करनाल, नीलोखेड़ी, थानेसर, पिहोवा, शाहाबाद, अंबाला, बरारा, नारायणगढ़, पंचकूला शामिल हैं. यहां 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और बादलों की गर्जना और बिजली चमकने के साथ बारिश की भी पूरी संभावना है. हांलाकि, अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा.