हरियाणा में ग्रुप सी के 32 हजार पदों की भर्ती को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए मात्र 4 गुणा अभ्यर्थियों को ही बुलाने की तैयारी में है। सीईटी पास 3.57 लाख अभ्यर्थियों में से केवल मेरिट वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जा रही है। इसका अभ्यर्थियों द्वारा विरोध किया जा रहा है।
आयोग उन्हीं अभ्यर्थियों को संबंधित श्रेणी में स्क्रीनिंग परीक्षा का मौका देगा, जो मेरिट में हैं। शेष अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित रह जाएंगे। हरियाणा यूथ कांग्रेस ने इसके विरोध में 16 जून को करनाल में मुख्यमंत्री का आवास घेरने का आह्वान किया था। उनकी मांग है कि सभी सीईटी पास को स्क्रीनिंग टेस्ट में मौका दिया जाए।
गौर हो कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 13 श्रेणियों के लिए परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है। अब आयोग ने इन श्रेणियों के पदों के मुकाबले 4 गुणा अभ्यर्थियों की सूची तैयार में लगा है। इस सूची में शामिल अभ्यर्थी ही स्क्रीनिंग टेस्ट दे सकेंगे। बाकी बाहर हो जाएंगे।