यमुनानगर में पंजाब प्लाईवुड फैक्टरी व पंजाब डोर शोरूम के संचालक प्रवीण गर्ग के घर पंजाब हाउस में घुसकर बदमाशों ने बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया। उनके घरेलू नौकर ने फोन करके बदमाशों को घर में बुलाया। बदमाशों ने प्रवीण गर्ग व उनकी पत्नी संतोष गर्ग को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया और उनसे मारपीट की गई।
बदमाश प्रवीण गर्ग के हाथ से हीरे की अंगुठी, सोने की चेन, कड़ा व मकान से 10 लाख रुपये और लाखों के गहने व मूर्तियां लूटकर फरार हो गए। घर में प्रवेश करते हुए व फरार होते हुए चारों बदमाश सीसी कैमरों में कैद हुए हैं।
- फुटेज में नौकर फोन करके अपने साथियों को घर में बुलाता दिखाई दे रहा है। सूचना मिलने पर एसपी मोहित हांडा व सीआईए समेत कई जांच एजेंसियों ने घटनास्थल का मुआयना किया। शहर पुलिस ने मामले में नौकर को नामजद करते हुए तीन अन्य पर लूट का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लूट की वारदात के बाद रात को ही एसपी मोहित हांडा, शहर थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह, सीआईए वन, टू व अन्य जांच एजेंसियां मौके पर पहुंची। घटनास्थल का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज जांची। उन्होंने व्यापारी प्रवीण गर्ग व उनकी पत्नी के बयान लिए। एसपी मोहित हांडा ने कहा कि नौकर को नामजद करते हुए तीन अन्य के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर लिया है। फुटेज के आधार पर उनकी तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।