दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड को दिल्ली-आगरा नैशनल हाइवे के साथ जोड़ने के लिए कैल गांव के पास इंटरचेंज तैयार हो गया है। अब नैशनल हाइवे से एक्सप्रेसवे पर आना-जाना आसान हो गया है। दिल्ली से आने वाले वाहनों को लंबा चक्कर लगाकर एक्सप्रेसवे पर आने-जाने से छुटकारा मिलने से सफर में राहत मिली है।

  • यहां सभी तरफ उतार-चढ़ाव के लिए यूटर्न व स्लिप रोड आदि का निर्माण भी हो गया है। इससे पहले दिल्ली व बल्लभगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों को सीकरी से यूटर्न लेकर चढ़ना पड़ता था। अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा। लिंक रोड का कैल गांव से सोहना तक का हिस्सा फरवरी में शुरू कर दिया गया था।
  • उस समय तक बल्लभगढ़ की तरफ से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर जाने वाले लोगों को सीकरी अंडरपास से यूटर्न लेना पड़ता था या फिर नैशनल हाइवे की सर्विस रोड पर रॉन्ग साइड चलकर एक्सप्रेसवे पर चढ़ना पड़ता था। अब एनएचएआई ने कैल के पास इंटरचेंज पूरी तरह तैयार कर लिया है। एक्सप्रेसवे लिंक रोड को नैशनल हाइवे पार कराने के लिए फ्लाईओवर तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *