कल इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL) का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. कल का फाइनल मुकाबला काफी रोमांच पर आ रहा, आखिरी बोल तक समझ नहीं आ रहा था कि यह मैच कौन सी टीम जीतने वाली है. खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने डकवर्थ लुईस मेथड से गुजरात टाइटन को 5 विकेट से हराया और पांचवी बार यह खिताब अपने नाम किया.

गुजरात टाइटंस की तरफ से सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 96 रनों की शानदार पारी खेली. गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 214 रनों का बड़ा टारगेट बनाया.

कुछ समय के लिए बारिश ने भी मैच में खलल डाल दिया

  • जिस वजह से दूसरी पारी में पूरे 20 ओवर का मैच नहीं हो पाया. चेन्नई सुपर किंग्स को 15 ओवर में 171 रनों का टारगेट दिया गया.
  • चेन्नई सुपर किंग्स की शुरूआत काफी शानदार रही. 4 ओवर में ही चेन्नई सुपर किंग्स ने 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया था. मैच का आखिरी ओवर भी काफी सस्पेंस भरा रहा, जहां एक तरफ लग रहा था कि गुजरात टाइटंस ने आसानी से यह खिताब अपने नाम कर लिया.
  • आखरी दो बोल में चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रनों की आवश्यकता थी. रविंद्र जडेजा ने पांचवी बॉल पर छक्का और आखिरी बॉल पर चौका लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स को इस फाइनल मुकाबले में जीत दिला दी.

चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर पांचवां खिताब अपने नाम कर लिया. इससे पहले भी चेन्नई सुपर किंग्स साल 2010, 2011, 2018 और 2021 में यह खिताब अपने नाम कर चुकी है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने एक और बड़ा खिताब अपने नाम कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *