पहलवानों पर रविवार को दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ सोमवार को हरियाणा में कई शहरों में प्रदर्शन हुए और पुतले फूंके गए। सिरसा, हिसार, चरखी दादरी, भिवानी, रोहतक आदि जिलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बृजभूषण शरण सिंह के पुतले फूंके गए। जींद में खटकड़ टोल पर कल से चल रहा धरना 23 घंटे बाद शाम चार बजे समाप्त हो गया लेकिन किसान नेताओं और खाप प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि अगर पहलवान बेटियों का संदेश आता है तो वे दोबारा धरने पर बैठकर बॉर्डर सील और टोल फ्री कराने के लिए तैयार हैं।

फोगाट खाप के प्रधान बलवंत ने चरखी दादरी में कहा कि दिल्ली में लोकतंत्र की हत्या हुई है और हर नागरिक ने सरकार की ज्यादती देखी है। इसका मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है और ये तभी संभव होगा जब संगठित होकर बेटियों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ी जाए।

  • खटकड़ टोल कमेटी प्रधान सतबीर बरसोला ने कहा कि बैठक में हरियाणा से दिल्ली सप्लाई किए जाने वाले दूध, फल, सब्जी व अन्य सामान को बंद करने का निर्णय लिया गया।
  • जब पहलवान कोई निर्णय लेंगे तो वे लोग इन सभी वस्तुओं को हरियाणा से दिल्ली भेजना बंद कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *