शहर थाना पुलिस ने शुक्रवार को शहर के भूना रोड पर स्थित गांव मुंशीवाला के समीप एक फास्ट फूड की दुकान पर छापा मारा। पुलिस के समक्ष सूचना आई थी कि उपरोक्त फास्ट फूड की दुकान पर अपत्तिजनक कार्य होता है और इस कार्य को लेकर आसपास ढाणियों में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बताया जाता है कि सुबह संबंधित फास्ट फूड की दुकान पर एक हरियाणवी गीत की शूटिंग हो रही थी और इस शूटिंग के दौरान कलाकारों के अलावा अन्य दर्जनों युवक भी वहां पर मौजूद थे। इसी दौरान आसपास क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने शहर थाना में सूचना दे दी कि उपरोक्त दुकान पर सरेआम आपत्तिजनक कार्य हो रहा है और ऐसे कार्य से आम लोग भी बहुत परेशान है।

शहर थाना प्रभारी जय सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। इस टीम में महिला पुलिस कर्मचारियों को भी साथ लिया गया। हालांकि जिस दौरान पुलिस ने दबिश दी, उससे पहले ही हरियाणवी गीत की शूटिंग करने वाले सभी युवक व युवतियां वहां से जा चुके थे, लेकिन संबंधित फास्ट फूड की दुकान पर तीन महिलाओं के अलावा 2-3 अन्य युवक मौजूद थे।

  • पुलिस की दबिश के दौरान वहां पर गांव मुंशीवाला के सरपंच प्रतिनिधि राकेश कुमार के अलावा पंच पप्पू राम, राकेश कुमार, बलजीत सिंह, मनदीप सिंह, राजपति, होशियार सिंह तथा आसपास ढाणियों में रहने वाले दर्जनों लोग पहुंच गए।
  • इस संदर्भ में जब शहर थाना प्रभारी जय सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि उपरोक्त दुकान पर आपत्तिजनक कार्य होने की सूचना मिली थी और उसी के तहत दबिश दी गई थी। पहले भी इस दुकान को बंद करवा दिया था, मगर आप 15 दिन से फिर से दुकान खोल दी गई है।

दुकान मालिक को भविष्य में किसी प्रकार का आपत्तिजनक कार्य न करने की चेतावनी दी गई है और जो बाहर से महिलाएं व पुरुष आए हुए हैं, उन्हें चेतावनी देकर यहां से भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *