हरियाणा में आज अलग- अलग इलाकों में अलग- अलग समय पर लोगों को धूल भरी आंधी का सामना करना पड़ेगा. आईएमडी चंडीगढ़ द्वारा 29 मई तक जारी मौसम पूर्वानुमान में राज्य के अधिकांश इलाकों में गरज के साथ 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. कुछ इलाकों में बूंदाबांदी और ओलावृष्टि की भी संभावना है. हालांकि, यह बड़े पैमाने पर नहीं होगा. चार दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है.
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, 26 मई को एक और पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा में अपना असर दिखाएगा.
इसके प्रभाव से तेज आंधी और बूंदाबांदी की गतिविधि जारी रहेगी. 26 मई को उत्तरी हरियाणा के पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कैथल, करनाल और कुरुक्षेत्र जिलों में कुछ स्थानों पर वज्रपात और बिजली गिरने की संभावना है. इसके बाद, 27 व 28 मई को भी इन जिलों में अधिकतर जगहों पर ऐसे ही हालात बने रहेंगे.
- इसी प्रकार दक्षिण एवं दक्षिण पूर्व हरियाणा जिले महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, पानीपत, सोनीपत तथा पश्चिम एवं दक्षिण पश्चिम हरियाणा जिले हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी, जींद एवं चरखी दादरी में शुक्रवार 26 मई को अधिकांश दिन मौसम खराब रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों ने यहां आंधी और बूंदाबांदी की प्रबल संभावना जताई है.