हरियाणा के बेरोजगार युवाओं को एक बार फिर से झटका लगा है. हरियाणा लोक सेवा आयोग ने फिर से पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स के 4476 पदों पर निकाली गई भर्ती को कैंसिल कर दिया है.
- हाई कोर्ट के आदेश देने के बाद एचपीएससी ने बुधवार को भर्ती विज्ञापन वापस लेने की नोटिफिकेशन जारी की है. सरकार द्वारा फिर से नए सिरे से विज्ञापन जारी किया जाएगा. इससे पहले भी इस भर्ती का विज्ञापन कई बार जारी और रद्द हो चुका है.
सबसे पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 26 अगस्त 2019 को विभिन्न विषयों में पीजीटी के विभिन्न पदों का विज्ञापन जारी किया था. इसके बाद, इस भर्ती की जिम्मेदारी HPSC को मिली और 19 नवंबर 2020 को इन्हें फिर से विज्ञापित किया गया.
- 13 दिसंबर 2022 को एचपीएससी ने लिखित परीक्षा का पैटर्न प्रकाशित किया. जिसमें दिए गए पाठ्यक्रम के मुताबिक, 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाने थे.
- 20 मार्च को एचपीएससी ने परीक्षा की नई योजना के बारे में सूचना दी, जिसमें लिखित परीक्षा दो चरणों- प्रारंभिक और मुख्य में आयोजित होनी थी.
- परीक्षा के पैटर्न में परिवर्तन को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई. जिसके चलते हाई कोर्ट के आर्डर पर इस भर्ती को रद्द करना पड़ा है.