हरियाणा में पिछले कई दिनाें से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी। मगर हाल ही में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से दो दिन हल्की बारिश हुई जिससे तापमान में एक दम कमी आ गई है। जहां तापमान अभी तक 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा था, मगर अब 33.4 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंच गया है। इसमें सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस की कमी देखी जा रही है। इसी प्रकार रात्रि तापमान में भी सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। मगर वीरवार को दोबारा से धूप निकल आई है, जिससे लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है। हालांकि ठंडी हवा लोगों को कुछ राहत दे रही है।
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. मदन खिचड़ ने बताया कि 25 मई से एक ओर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है।
जिससे 26 मई से 28 मई को भी राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बीच-बीच में बादलवाई, हवा व गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बन रही है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की भी संभावना है। इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट आने की संभावना है।