पानीपत के चांदनीबाग थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग बेटी के भागने पर नाराज पिता और दादी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और किसी को भनक न लगे इसलिए रातों-रात शव का संस्कार भी कर दिया। युवती दिखाई न देने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची और गांव के लोगों से पूछताछ की, जिसके बाद परिजनों से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। अब पुलिस ने दादी समेत 4 लोगों पर हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
परिजन युवती को शेल्टर होम से घर ले आए। बुधवार को पुलिस को स्थानीय लोगों ने युवती के गायब होने की सूचना दी। पुलिस ने अपने स्तर पर जांच शुरु की। पुलिस ने गांव में जाकर युवती से मिलने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिली। जिसके बाद शक गहराता गया। जब लड़की के पिता से इस बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उसने खुदकुशी कर ली और उसका दाह संस्कार भी कर दिया गया है।
युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सच्चाई जानने के लिए पुलिस गांव पहुंची और पड़ोसियों से पूछताछ की, जिसमें पड़ोसियों ने कहा कि उन्हें अंदर से रोने की आवाज तक नहीं आई। परिवार ने संस्कार कब किया, इसकी उन्हें भनक तक नहीं लगी।
पड़ोसियों से पूछताछ के बाद पुलिस का शक ओर गहराता गया, पुलिस ने पिता और दादी को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि पिता ने अपनी मां और दो अन्यों के साथ मिलकर अंजना की चुनरी से गला घोंट कर हत्या कर दी थी और इसके बाद रात 12 बजे उसका अंतिम संस्कार कर दिया था।