दिल्ली से हिमाचल के मनाली की यात्रा कर रहे यात्री का लैपटॉप, मोबाइल व अन्य सामान से भरा बैग टूरिस्ट बस में चोरी कर लिया गया। पीड़ित को जब चोरी का पता लगा तो पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने यात्री के बयान पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वह यात्रा के दौरान मुरथल क्षेत्र स्थित हवाई अड्डा ढाबे पर खाना खाने रुके थे। यात्री ने बस सवार एक अन्य सहयात्री पर चोरी का शक जताया है। बैग में डेढ़ लाख रुपये कीमत का लैपटॉप व अन्य कीमती सामान था।
राजस्थान के कोटा स्थित सरोवर नगर निवासी प्रणव जैन ने मुरथल थाना पुलिस को बताया कि वह 16 मई की रात को दिल्ली से मनाली जाने के लिए लक्ष्मी ट्रैवल्स की बस में सवार हुए थे। बस रात को करीब नौ बजे दिल्ली से चलकर पौने 11 बजे मुरथल स्थित हवाई अड्डा होटल पर रुकी थी।
- वह अन्य यात्रियों संग खाना खाने उतर गए। जब वह वापस अपनी सीट पर आए तो उनका बैग गायब था। बैग में उनका डेढ़ लाख रुपये का लैपटॉप, मोबाइल, म्यूजिक सिस्टम, घड़ी व अन्य सामान थे।
- बैग चोरी होने के बाद से उन्होंने देखा कि एक युवक बस से गायब था। पता करने पर उसका नाम अंकित बताया गया। उसने मनाली के लिए टिकट बुक की थी, लेकिन वह मुरथल ही उतर गया।
तलाश करने पर जब कोई जानकारी नहीं मिली तो मुरथल थाना पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।