हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को दोपहर बाद बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। परिणाम में छात्राओं ने छात्रों से 10.68 फीसदी से बढ़त बनाकर इस बार भी अपनी प्रतिभा साबित की। इस परीक्षा में भिवानी जिले के सिवानी खंड की नैंसी पुत्री हरपाल बंसल ने 500 में से 498 अंक लेकर वाणिज्य संकाय से हरियाणा में टॉप किया। बारहवीं में पास प्रतिशत के मामले में रेवाड़ी जिला प्रदेशभर में प्रथम रहा, जबकि फरीदाबाद सबसे फिसड्डी रहा।
नैंसी नवभारत सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिवानी मंडी में बारहवीं वाणिज्य संकाय की छात्रा है। इसी तरह करनाल के निर्मल धाम के संत निक्का सिंह पब्लिक स्कूल की जसमीत कौर 497 अंक लेकर वाणिज्य संकाय से दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि तीसरे स्थान पर भी हरियाणा की तीन बेटियों ने बाजी मारी।
इनमें झज्जर के जहांगीरपुर न्यू रॉयल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान संकाय की छात्रा कनूज पुत्री जोगेंद्र सिंह, रोहतक के सैनी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कला संकाय की छात्रा मानसी सैनी पुत्री धर्मेंद्र सैनी, आर्य कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल उकलाना मंडी, हिसार की वाणिज्य संकाय की छात्रा प्रिया बंसल पुत्री संजय बंसल ने 496 अंक लेकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।
- सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा में 2,57,116 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
- इसमें से 2,09,933 परीक्षार्थी पास हुए।
- 47,183 परीक्षार्थी फेल हो गए।
- परीक्षा में 1,25,696 छात्राओं में से 1,09,491 पास हुई।
- छात्राओं की पास प्रतिशतता 87.11 फीसदी रही।
- जबकि 1,31,420 छात्रों में से 1,00,442 छात्र पास हुए।
- छात्रों की पास प्रतिशतता 76.43 फीसदी रही।