हरियाणा के बुजुर्गों के लिए खुशखबरी है. सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने बताया कि 17.85 लाख बुजुर्गों सहित सामाजिक पेंशन दायरे में आने वाले कुल 30.78 लाख लाभार्थियों को इस महीने से 2,750 रूपए प्रति महीना पेंशन मिलेगी. प्रदेश सरकार ने इस महीने से पेंशन में 250 रूपए की बढ़ोतरी कर दी है.
बता दें कि बतौर वित्त मंत्री हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने फरवरी माह में साल 2023-24 का बजट पेश करते हुए बुढ़ापा, विधवा, दिव्यांग समेत सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 250 रूपए की बढ़ोतरी की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि इस घोषणा का लाभ 1 अप्रैल से मिलना शुरू हो जाएगा. बुजुर्गों को अब 2,500 की बजाय 2,750 रूपए महीना पेंशन मिलेगी.
सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि 15 से 20 मई तक लाभार्थियों की पेंशन खाते में डाल दी जाएगी. उन्होंने कहा कि विभाग के पास बजट आ चुका है और विभाग ने बढ़ी हुई पेंशन भी देने की तैयारी कर ली है. इस महीने से 2750 रूपए पेंशन दी जाएगी.