समय के साथ- साथ भारतीय रेलवे भी लगातार नए बदलाव की ओर बढ़ रहा है. भारतीय रेलवे ने डबल डेकर ट्रेनों को पटरी पर उतार दिया है जिससे माल ढुलाई और यात्री सफर दोनों एक साथ हो रहें हैं. अब इस प्रोजेक्ट पर रेलवे ने एक कदम और आगे बढ़ा दिया है. अब रेलवे मानेसर से सोनीपत के बीच डबल डेकर ट्रेनों के लिए देश की पहली खास सुरंग का निर्माण करने जा रहा है.
हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन अरावली क्षेत्र में इस खास सुरंग का निर्माण शुरू करेगा जिसकी लंबाई 4.7 किलोमीटर होगी. रेलवे ने कहा है कि यह अलग तरह की पहली ऐसी सुरंग होंगी जिसमें एक साथ दो- दो डबल डेकर मालवाहक ट्रेन गुजर सकेंगी.
- हरियाणा के सोहना और नूंह के बीच अरावली पर्वत क्षेत्र में मालवाहक ट्रेनों के लिए इस विशेष सुरंग को तैयार किया जाएगा. इस सुरंग से हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर पर चलने वाली डबल डेकर माल और यात्री ट्रेनें गुजरेंगीं. जिसकी उंचाई 25 मीटर होगी. यह कॉरिडोर उत्तर प्रदेश के दादरी से मुंबई के जवाहर लाल नेहरू पोर्ट टर्मिनल तक बनाया जा रहा है.
हरियाणा में यह रास्ता सोहना और मानेसर होते हुए पलवल से सोनीपत के बीच कनेक्टिविटी करेगा. सुरंगों को बाकी कॉरिडोर से एक वायडक्ट के माध्यम से जोड़ा जाएगा जो 3.5 किलोमीटर लंबी और 25 मीटर ऊंची होगी.
ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर कुंडली- मानेसर- पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे के साथ- साथ बनाया जा रहा है और इसका निर्माण कार्य साल 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है