हरियाणा कौशल विकास मिशन के रिश्वत मामले में आईएएस विजय दहिया की अग्रिम जमानत याचिका पंचकूला की एक अदालत ने खारिज कर दी है। पिछली सुनवाई के दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो की ओर से दर्ज एफआईआर में प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस विजय दहिया को पंचकूला के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय से दो दिन की अंतरिम जमानत मिली थी।
केस में नाम आने के बाद विजय दहिया ने अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी।
हरियाणा रोजगार कौशल निगम में बिल पास करवाने की एवज में रिश्वत लेने की आरोपी पूनम चोपड़ा को हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था। उससे रिश्वत के पांच लाख रुपये पकड़े गए थे। शिकायतकर्ता रिंकू मनचंदा ने ब्यूरो को दी शिकायत में बताया था कि आयुक्त विजय दहिया से व्हाट्सएप पर पूनम चोपड़ा ने उसके सामने बात की थी और उसके बाद मैंने अपनी 40 लाख रुपये की पेमेंट लेने के लिए एडवांस में दो लाख रुपये दे दिए थे। जिस दिन पूनम चोपड़ा को बकाया तीन लाख रुपये देने आया तो उस दिन भी उसने मेरे सामने विजय दहिया से बात की। पूनम चोपड़ा ने उसे बताया कि दो लाख पहले और तीन लाख रुपये अब आ गए हैं। इसके बाद ब्यूरो ने मौके पर महिला को गिरफ्तार कर लिया था। पूनम चोपड़ा का मोबाइल भी कब्जे में लिया था।