हरियाणा में विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में करनाल से एक और विदेश जाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने 24 लाख रुपये ठगे हैं।
युवकों को अमेरिका भेजने के नाम पर आरोपियों ने महिला से 24 लाख रुपये की ठगी की।
इतना ही नहीं लाखों रुपये ठगने के बाद भी युवकों को अमेरिका नहीं भिजवा सके। मामले की जानकारी होने के बाद महिला ने आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है।
युवक नार्वे जाने से पहले आरोपियों ने युवकों को एक होटल में ठहराया। वहां पर जालंधर निवासी पंकज से मुलाकात कराई। बाद में आरोपियों ने युवकों को क्रिकेट टीम का मेम्बर बनाकर नार्वे भेजा। उसके बाद आरोपियों ने कहा कि अमेरिका का वीजा नहीं लग पाया है। दोनों युवक वापस आ गए। आरोपी युवकों को अमेरिका नहीं भिजवा सके और 24 लाख रुपये भी ले लिए। अब आरोपियों ने संपर्क करना भी बंद कर दिया है। मामले की जानकारी होने के बाद पीड़ित महिला ने थाने में मामला दर्ज कराया है।