राजधानी दिल्ली के जंतर- मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन आज 9वें दिन भी जारी है. प्रदर्शन कर रहे पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी पर अड़े हुए हैं. दोनों पक्षों की ओर से आरोप- प्रत्यारोप की झड़ी लगी हुई है और नित नए खुलासे हो रहे हैं.
इसी बीच महिला पहलवानों के यौन शौषण के आरोप झेल रहे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का एक बड़ा बयान सामने आया है.
उन्होंने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहेंगे तो कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने में एक मिनट की देरी भी नहीं करुंगा.
- धरना प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों के समर्थन में देशभर से लोग जुट रहे हैं.
- संयुक्त किसान मोर्चा ने पहलवानों को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है.
- 2 मई यानि कल धरना स्थल पर किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचेंगे.
- हरियाणा से भी खापों का समर्थन लगातार पहलवानों को मिल रहा है.
आज धरना स्थल पर पहलवानों को समर्थन देने पहुंचे पंजाब कांग्रेस नेता एवं पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिद्धू ने कहा कि मोदी सरकार महिला पहलवानों के यौन शौषण के आरोपी को बचाने का काम कर रही है.
- एफआईआर दर्ज करने में देरी हुई है.
- अब सच्चाई उजागर करवाने का एक ही तरीका है और वो आरोपी बृजभूषण शरण को हिरासत में लेकर पूछताछ करना.