रोहतक के कलानौर में महिला ने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए बैंक से 56 हजार रुपये का लोन लिया, लेकिन एक शातिर युवक ने एटीएम कार्ड बदलकर 36 हजार रुपये निकाल लिए। तीन दिन बाद पीड़ित को वारदात का पता चला। इस संबंध में कलानौर थाने में केस दर्ज कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक कलानौर के वार्डं नंबर चार निवासी शेर सिंह ने दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी सुनीता ने बैंक से 56 हजार रुपये का लोन लिया था, ताकि परिवार का पालन-पोषण कर सकें। 24 अप्रैल को रुपये खाते में आ गया। इसके बाद 25 अप्रैल को शेर सिंह व उसकी बेटी सुमन संत बाबा शाह के सामने स्थित एसबीआई के एटीएम से पैसे निकालने गए।
दोनों ने तीन बार में 20 हजार रुपये निकाल लिए।
वहां पर मौजूद एक युवक ने दोनों को बातों में उलझाकर एटीएम कार्ड बदल लिया।
- उसी दिन एक बार में 34 हजार 999 व दूसरी बार में 999 रुपये निकाल लिए। उनको 28 अप्रैल को वारदात का पता चला। अब तक वे अपने स्तर पर युवक को तलाश कर रहे रहे। एटीएम बूथ की सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।