राजस्थान में वैसे तो कई मंदिर हैं और उन मंदिरों की अनोखी मान्यताएं और घटनात्मक इतिहास भी है. आज हम बात करने जा रहे हैं बीकानेर स्थित काली माता मंदिर की. मंदिर में दूर- दूर से लोग दर्शन के लिए आते हैं. बीकानेर के सुजानदेसर काली माता मंदिर करीब 25 साल पुराना है.
मंदिर के बारे में अधिक जानकारी देते हुए पुजारी ताराचंद गहलोत ने बताया कि इस मंदिर की विशेषता यह है कि इस मंदिर में काली माता की मूर्ति 4 या 5 फीट नहीं बल्कि 11 फीट 3 इंच की है.
बीकानेर में यह पहला ऐसा काली माता मंदिर है जिसकी ऊंचाई 11 फीट है.
ऐसे में काली माता के दर्शन के लिए शहर के अलावा कलकत्ता, मुंबई समेत राजस्थान के कई शहरों से लोग आते हैं.
- यह मंदिर सुबह से शाम तक खुला रहता है.
- पुजारी ने बताया कि इस मंदिर में मां की मूर्ति बनाने में करीब डेढ़ साल का समय लगा
- यह मूर्ति पांच धातुओं से बनी है.
इस मंदिर में नवरात्रि के नौ दिनों तक मेला लगता है.
शनिवार को भी यहां मेले जैसा माहौल रहता है. यहां पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचते हैं क्योंकि कोई भी भक्त यहां पर आता है तो उसकी मनोकामना पूरी होती है.