भिवानी में हाल ही में साइबर थाना पुलिस ने जमाबंदी की साइट से लोगों के फिंगर प्रिंट का डाटा चुराकर धोखाधड़ी से खातों से रुपये निकालने के गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपियों के पास से कई लोगों के नकली रबर फिंगर प्रिंट की कॉपियां मिली थीं। इससे लोगों के मन में उनके साथ भी धोखाधड़ी जैसी घटना होने की शंका मन में पैदा हुई होगी।

पुलिस के पास आधार डाटा का प्रयोग करके चोरी करने करीब 40 मामले सामने आ चुके थे। गत दिसंबर माह में अकेले करीब 30 इस प्रकार के मामले पुलिस के सामने आए थे। इसके बाद लोगों को इस बारे में जागरूक करने के बाद कुछ हद तक इन पर काबू भी पाया गया।

इस साल जनवरी से मार्च तक साइबर क्राइम पुलिस थाना में करीब 10 शिकायतें सामने आई थी।

साइबर पुलिस अधिकारियों को कहना है कि लोग जागरूक रहकर ही साइबर क्राइम से बच सकते हैं।

  • लेकिन ऐसे लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है, जरूरत है तो बस अपने आधार कार्ड के बायोमेट्रिक को लॉक करने की।
  • अगर आप इस प्रकार की धोखाधड़ी से बचना चाहते हैं।
  • तो सबसे पहले अपने आधार बायोमेट्रिक के फंक्शन को लॉक कर दे।
  • ऐसा आप घर बैठे अपने फोन की मदद से भी कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको www.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद माई आधार कार्ड ऑप्शन में जाएं। यहां पहुंचने पर खाता धारक को बायोमेट्रिक लॉक और अनलॉक का ऑप्शन मिलेगा। जिस पर खाताधारक लॉगिन करके अपने बायोमेट्रिक ऑप्शन को लॉक कर दें। खाताधारक किसी भी समय इस सेवा का लाभ लेने के लिए इस ऑप्शन को लॉक व अनलॉक कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *