अधिकारियों के मुताबिक ढांग के निकट जंगल में आए नए मेहमान के पग मार्क मिले हैं। वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवरपाल ने बाघ की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की।

बाघ हिमाचल प्रदेश के सिंबलबाड़ा जंगल से कलेसर जंगल में आया है।

एक माह पहले वहां पर बाघ दिखाई दिया था। जिसके बाद हिमाचल से सटे जंगल में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। यह मादा बाघ हो सकती है। देश में 3,167 बाघों की संख्या बताई जा रही है।

कलेसर पार्क का कुल क्षेत्रफल 11570 एकड़ है।

वन्य प्राणी विहार 13422 एकड़ में है। जंगल के बीच से नेशनल हाईवे निकल रहा है।

  • यहां पर तेंदुए ( करीब 45) , जंगली हाथी (चार ), लक्कड़बग्गा, जंगली सुअर, हिरण (करीब 1200) सांभर ( दो हजार से ज्यादा), खरगोश, लाल जंगली मुर्गी, नील गाय जंगली बकरी, साही, अजगर, मोर, चीतल समेत करीब 50 तरह के वन्यजीव प्राणी हैं।
  • इसके अतिरिक्त, खैर, साल, सागवान, शीशम, सैन, झिंगन, पापडी, जमोया, बेल, गुल्लर, सानधन, जंगली जलेबी, बड़, पिलखन, पीपल, छाल सहित 500 तरह के प्रजातियों के पेड़ और पौधे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *