हरियाणा के जींद में सीएम फ्लाइंग व जिला खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी की टीम ने सब्जी मंडी में स्थित एक गोदाम में चल रही नकली देसी घी बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है।
टीम को यहां से नामी कंपनियों को खाली रेपर, वनस्पती व रिफाइंड से भरे टिन, घी बनाने की भट्ठी बरामद की है।
- गोदाम में चोरों तरफ देसी घी की कंपनियों के रेपर पड़े थे।
- इनमें नेशले का 240 लीटर, मॉडर्न का 60 लीटर, अमूल का 30 लीटर, मदर डेयरी का 90 लीटर, मधुसूदन का 30 लीटर, आशीर्वाद का 45 किलोग्राम, नोवा का 60 लीटर, पतंजलि का 180 लीटर.
- मिल्क फूड का 180 लीटर तथा पारस का 45 किलोग्राम घी बरामद किया गया है।
जांच में टीम को यहां से दस से ज्यादा कंपनियों के खाली रेपर बरामद किए, जिनमें नकली घी बनाकर पैक किया जा रहा है।
- इसके अलावा भारी मात्रा में वनस्पति व रिफाइंड से भरे टिन भी बरामद किए।
- यहां पर लगभग एक हजार लीटर नकली देसी घी भी बरामद हुआ।
- जिला खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी डॉ. जोगेंद्र सिंह ने सैंपल लिए।
सूचना के आधार पर नकली देसी घी बनाने वाली फैक्टरी पर छापा मारा गया है
यहां से दस नामी कंपनियों के खाली रेपर बरामद किए हैं तथा लगभग एक हजार लीटर नकली देसी घी बरामद किया गया है। इसके अलावा घी बनाने का काफी सामान भी बरामद किया गया है। यहां से दस सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। फैक्टरी को सील किया गया है।