हरियाणा सरकार सूबे के स्किल्ड युवाओं को अब प्राइवेट सेक्टर में रोजगार देगी। इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य के 100 बड़े औद्योगिक घरानों के साथ मंथन किया।
हरियाणा सरकार सूबे के स्किल्ड युवाओं को अब प्राइवेट सेक्टर में रोजगार देगी। इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के 100 बड़े औद्योगिक घरानों के साथ मंथन किया। सीएम ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कॉर्पोरेट सेक्टर को युवाओं को नौकरी देने का अनुरोध किया।
सीएम ने संवाद के दौरान कहा कि सरकार के इस प्रस्ताव से कंपनियों को टीम रिक्रूटमेंट कास्ट में भी बचत होगी। उन्होंने कहा कि कंपनी की मांग के हिसाब से स्किल्ड लेबर कॉर्पोरेट घरानों को मुहैया कराएगी। सीएम के इस प्रस्ताव पर कई औद्योगिक घरानों ने रुचि दिखाई। जल्द ही इस ओर औद्योगिक घराने काम करेंगे।