रेलवे यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. नई दिल्ली से रवाना होकर कालका जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का अब सोनीपत रेलवे स्टेशन पर ठहराव होगा. इस ट्रेन के ठहराव से सोनीपत और आसपास के क्षेत्र के लोगों को अतिरिक्त रेल की सुविधा उपलब्ध होगी.
सोनीपत से बीजेपी सांसद रमेश कौशिक ने इस ट्रेन को सोनीपत ठहराव के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की सोनीपत स्टेशन पर ठहराव की मांग लंबे समय से उठाई जा रही थी जो आज पूरी हो गई है. इस दौरान उनके साथ गन्नौर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायिका निर्मल चौधरी समेत रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
यह रहेगा समय
- नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन नम्बर (12011) सोनीपत स्टेशन पर सुबह 08.20 बजे पर पहुंचेगी. वापसी के दौरान कालका-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन नम्बर (12012) रात 08.52 बजे सोनीपत स्टेशन पर रुकेगी. दोनों दिशाओं में सोनीपत रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव दो- दो मिनट के लिए रहेगा. शुरुआत में प्रयोग के तौर पर 6 महीने तक इस ट्रेन को सोनीपत रेलवे स्टेशन पर ठहराव देने का निर्णय लिया गया है.