फतेहाबाद में कोरोना का कहर बढ़ रहा है, फिलहाल 21 एक्टिव केस है। एसपी, डीएमसी, सीएमओ भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है। कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने नगर परिषद को कोविड प्रोटोकॉल से दाह संस्कार करने के लिए पत्र लिखा है।
फतेहाबाद में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ना शुरू हो गया है। गुरुवार को फतेहाबाद के हुडा सेक्टर निवासी 68 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई जो पिछले 4 दिनों से बीमार था और निजी अस्पताल में दाखिल था। यहां पर जांच के दौरान कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। डॉक्टरों के मुताबिक बुजुर्ग बुखार से पीड़ित था और बीपी की भी बीमारी थी।
- कोरोना प्रोटोकॉल से होगा दाह संस्कार
- जिले में कोरोना से ये 504 वी मौत है। बता दे कि जिले में कोरोना का कहर बढ़ रहा है, फिलहाल 21 एक्टिव केस है। एसपी, डीएमसी, सीएमओ भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है। कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने नगर परिषद को कोविड प्रोटोकॉल से दाह संस्कार करने के लिए पत्र लिखा है।