हरियाणा में पीजीटी के 4476 पर 2019 में भर्ती निकाली थी। वर्ष 2021 में इन्हीं पदों को दोबारा विज्ञापित किया गया। पहले आवेदन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने मांगे थे, लेकिन बाद में यह भर्ती हरियाणा लोक सेवा आयोग के हवाले कर दी।
हरियाणा सरकार ने वर्ष 2023-24 के लिए 65 हजार नौकरियां देने का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और हरियाणा लोक सेवा आयोग की प्रक्रिया काफी धीमी है। इसके चलते लगातार भर्तियां लटकती जा रही हैं।
हरियाणा में साढ़े चार लाख युवाओं का नौकरी के लिए इंतजार लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्रुप सी की 31,998 पदों के लिए सवा दो माह से 3.57 लाख अभ्यर्थी पोर्टल खुलने का इंतजार कर रहे हैं। स्क्रीनिंग टेस्ट के आवेदन के लिए पोर्टल खोला जाना है, लेकिन अभ्यर्थियों को बार-बार तारीख पर तारीख मिल रही है। इसी प्रकार, 4,476 से अधिक पीजीटी पदों के लिए बार-बार पैटर्न बदल रहा है, लेकिन अभी तक परीक्षा का फाइनल शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।
परीक्षा की तारीख पता नहीं बस पैटर्न बदल रहा आयोगहरियाणा में पीजीटी के 4476 पर 2019 में भर्ती निकाली थी। वर्ष 2021 में इन्हीं पदों को दोबारा विज्ञापित किया गया। दिसंबर 2022 में एचपीएससी ने नए नियम बनाए। 50 प्रतिशत अंक लाने जरूरी और नेगेटिव मार्किंग को शामिल करते हुए तीसरी बार इन पदों को विज्ञापित किया। मार्च, 2023 में पदों को फिर वापस लिया और 20 मार्च 2023 नया नियम बना दिया कि आब्जेक्टिव नहीं, सबजेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे।
ग्रुप सी के इन पदों पर होनी है भर्ती
पद संख्या
एएलएम 6486
कामन ग्रेजुएट लेवल 6392
कामन हायर सेकेंडरी लेवल 5762
फायर ऑपरेटर 2063
स्टेनोग्राफर 1647
स्टाफ नर्स 1454
अकाउंटेंट 1421
वीएलडीए 747
सिविल इंजीनियर 880
ड्राफ्टसमैन 489
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर 389
पद पद संख्या आवेदक विलंब का कारण
ग्रुप सी 31,998 3.57 लाख तकनीकी खामियों के चलते नहीं खुला एचएसएससी का पोर्टल
पीजीटी 4,476 45,000 परीक्षा का फाइनल शेड्यूल जारी नहीं हुआ
टीजीटी 7,471 46,470 आठ विषयों की परीक्षा के शेड्यूल का इंतजार