Haryana Vritant

हरियाणा के अंबाला में एक्टिव केसों की संख्या 60 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 13 नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार, जिले में अब तक कुल 42,976 मरीज कोविड पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से 42,374 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं, 542 मरीज कोविड से जंग हार चुके हैं।

कोविड के बढ़ते मामले और लोगों द्वारा लापरवाही बरतने पर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल ने कहा कि इससे पहले हम सख़्ती करें, लोग खुद मास्क पहने और ज्यादा भीड़-भाड़ में जा रहे हैं तो मास्क लगाकर जाएं।

जल्द उपलब्ध होगी वैक्सीन: विज
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि जल्द कोविड वैक्सीन उपलब्ध होगी। वैक्सीन की सप्लाई होने के तुरंत बाद प्रदेशभर के अस्पतालों में वैक्सीनेशन का काम शुरू होगा।

विज बोले, कोविड अब जिंदगी का हिस्सा
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना अब जिंदगी का हिस्सा है। कोविड एक बहरुपिया है जो रंग बदल-बदल कर आ रहा है, इसलिए लोगों को अपना लाइफ स्टाइल बदलने की जरूरत है। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। हम स्वयं सावधानी रखेंगे तो इसे बढ़ने से रोका जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *