गोहाना: शहर में आबकारी एवं कर विभाग द्वारा बकाया राशि समय पर भुगतान नहीं करने पर चार शराब की दुकानों को सील कर दिया गया। वहीं आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शराब के ठेकेदार ने 1 करोड़ दस लाख रुपए फीस अदा नहीं की है। जिसके चलते यहां ठेके को सील किया गया है।
वहीं सोनीपत आबकारी विभाग के अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि शराब के ठेकेदार ने पिछले करीब 2 महीने से भुगतान नहीं कर रहा था। जिसके बाद ठेकों को बंद करवाया गया है। जब तक उसके द्वारा फीस अदा नहीं की जाती है,तब तक दुकानें बंद रहेंगी। साथ ही विभाग द्वारा लाइसेंस रद्द करने के लिए भी कार्रवाई की जाएगी और इसके लिए टेंडर भी खोल दिए जाएंगे।