सिरसा की कई सीमा पंजाब के साथ लगती है। जिसके चलते एसजीएफ संगठन की ओर से पहले भी कई बार खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे गए हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार सुबह एयरफोर्स स्टेशन की दीवार पर खालिस्तान के नारे लिखे होने से शहर में सनसनी फैल गई।
सिरसा के डबवाली रोड पर स्थित एयरफोर्स स्टेशन की दीवार पर खालिस्तान के नारे लिखे मिले है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई। एयरफोर्स की ओर से अब दीवार पर लिखे गए नारों पर पेंट करवा दिया गया है। वहीं मामले की जानकारी लेने के लिए पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया
खालिस्तान फ्लैग प्रगति मैदान एसएफजी
शुक्रवार सुबह एयरफोर्स स्टेशन की दीवार पर खालिस्तान के नारे लिखे होने से शहर में सनसनी फैल गई। एयरफोर्स स्टेशन की दीवार पर कई स्थानों पर काले रंग से हिंदुस्तान मुर्दाबाद, जी 20 दिल्ली, खालिस्तान फ्लैग प्रगति मैदान एसएफजी, एक लाख डोलर एसएफजी के नारे खिले मिले है। मामले की सूचना मिलने के बाद एयरफोर्स स्टेशन और पुलिस अलर्ट हो गई।
सिख फॉर जस्टिस संगठन की ओर से जिम्मेदारी ली गई
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वहीं पुलिस अब अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है। एसजीएफ संगठन के मुखिया गुरवंत पंत सिंह संधू की ओर से एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी जारी की गई है। जिसमें उन्होंने नारे लिखने की जिम्मेदारी भी ली है।
सिरसा में पहले भी कई बार हो चुके है इस तरह के मामले
सिरसा की कई सीमा पंजाब के साथ लगती है। जिसके चलते एसजीएफ संगठन की ओर से पहले भी कई बार खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे गए हैं। वहीं कुछ दिन पहले ही सिख फॉर जस्टिस संगठन से जुड़े कुछ लोगों ने डबवाली के साथ पंजाब के एक गांव में रेलवे की पटरी को उखाड़ दिया था और वहां पर खालिस्तान का झंडा भी लगा दिया। हालांकि इससे पहले डबवाली के ही कॉलेज के बाहर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे मिले थे।