जींद: जींद शहर के कुम्हार मोहल्ले में एक व्यक्ति को उसके ससुरालियों ने घर पर आकर बेइज्जत किया जिसे युवक सहन नहीं कर पाया और उसने फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस को कुम्हार मोहल्ले निवासी बलराज ने बताया कि बेटे दीपक (30) की 3 अप्रैल को अपनी पत्नी सुमन के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसका पता सुमन की बहन गीता को लग गया और उसने अपने मायके वालों को फोन कर बुला लिया।
4 अप्रैल को दीपक की साली गीता, साला नाथी, बुआ सास सुकना उर्फ मेसड़ चाची सास रानी घर पहुंचे व दीपक के साथ गाली-गलौच व झगड़ा कर सुमन को अपने साथ पंजाब लेकर चले गए। ससुराल वालों द्वारा बेइज्जत करने से आहत दीपक ने हांसी ब्रांच नहर के निकट अपने जानकार अमन के चिकन कॉर्नर पर लगे गार्डर से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। लोग उसको सिविल अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बलराज ने बताया कि उसके बेटे दीपक ने पत्नी व ससुराल के लोगों की प्रताड़ना से आहत होकर ही आत्महत्या की है। मृतक की एक 6 वर्ष की बेटी व 4 साल का बेटा है। जांच अधिकारी एस.आई. श्रीकृष्ण ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर पत्नी सुमन पंजाब के सुनाम निवासी साली गीता, साला नाथी, बुआ सास सुनका उर्फ मेसड़, चाची सास रानी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है।