सोशल मीडिया और अन्य ग्रुपों में गांव में तेंदुआ होने की अफवाह फैलाई गई। इससे पूरे गांव में डर का माहौल पैदा हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने रात दस बजे गांव में गश्त की, लेकिन रात अधिक होने के कारण स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी और टीम लौट गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई मांढी हरिया में तेंदुआ दिखने की खबर झूठी निकली। बुधवार को वन्य प्राणी एवं जीव विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर जायजा लिया। वहीं, सामने आया कि जो फोटो वायरल की गई है वो डेढ़ साल पुरानी है और इसे अब मांढी हरिया गांव से जोड़कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है।
वन विभाग टीम ने मांढी हरिया गांव में पहुंचकर की जांच
मंगलवार देर शाम सोशल मीडिया और अन्य ग्रुपों में गांव में तेंदुआ होने की अफवाह फैलाई गई। इससे पूरे गांव में डर का माहौल पैदा हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने रात दस बजे गांव में गश्त की, लेकिन रात अधिक होने के कारण स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी और टीम लौट गई। बुधवार को वन्य प्राणी एवं जीव विभाग के इंस्पेक्टर पवन कुमार अपनी टीम के साथ गांव मांढ़ी हरिया पहुंचे।
पोस्ट करने वाले के घर पहुंची पुलिस, मांगी माफी
स्थिति स्पष्ट होने के बाद पुलिस टीम पोस्ट डालने वाले युवक के घर पहुंची और उससे पूछताछ की। तब उसने पुलिस से क्षमा याचना की और ऐसी गलती दोबारा न करने की बात कही। ग्रमीणों ने भी पुलिस प्रशासन से उक्त युवक पर कार्रवाई न करने की मांग की। इस पर वन्य प्राणी एवं जीव विभाग इंस्पेक्टर ने आरोपी को फटकार लगाई और दोबार ऐसी गलती न करने की चेेतवानी दी। साथ ही उन्होंने सभी से ऐसी झूठी अफवाह न फैलाने की भी अपील की। अभी तक आरोपी के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई की पुष्टि नहीं हुई है।
सोशल मीडिया पर ये मैसेज किया वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल वाइस मैसेज में युवक ने कहा कि यह फोटो उसके भाई ने अपने फोन से ली है और इसे कोई अफवाह न समझे। रात को दस बजे एक तेंदुए को गली में घूमते हुए देखा गया है। युवक ने फोटो में तेंदुए को गली में बैठा हुआ दिखाया था। इसके बाद ग्रामीणों ने इसे सच मान लिया और पूरे गांव में तेंदुआ होने की दहशत फैल गई।
जींद में अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। एक जगह पर बाइक सड़क पर खड़े गोवंश से जा टकराई जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं दूसरी जगह पर रोडवेज की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।