चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक जज पर की गई अपनी विवादित टिपण्णी को लेकर खेद जताया है। सीएम ने कहा कि मैं कोर्ट का सम्मान करता हूं। फैसले तो कोर्ट ही लेता है। उन्होंने कहा कि मुझे भी लगता है कि ऐसी टिपण्णी नहीं होनी चाहिए थी, मैं अपने शब्द वापस लेता हूं।
बता दें कि कुछ दिन पहले भिवानी के गांव खरक में सीएम मनोहर लाल खट्टर एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान किसी ने उनसे पुलिस भर्ती के बाद नियुक्ति न मिलने का सवाल कर लिया। जिसके जवाब में सीएम ने कहा था कि ‘आप में से ही कुछ हैं जो कोर्ट चले गए, जिसपर जज ने स्टे दे दिया। एक जज हैं उनके माथे में कुछ गड़बड़ है, उसको ठीक करेंगे।’ जिसके बाद सीएम ने अब अपने इस बयान पर खेद जताया है और अपने शब्द वापस लेने की बात कही है।
मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद काफी हंगामा हुआ और प्रदेश की राजनीति गरमा गई। विपक्षी पार्टियों ने सीएम व बीजेपी को जमकर घेरा। इनेलो महासचिव अभय चौटाला ने कहा कि जज के खिलाफ सीएम की टिपण्णी पर हाईकोर्ट को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम पार्टी के लीगल सेल व हाईकोर्ट के वकीलों से बात कर रहे हैं, जरूरत पड़ी तो याचिका दायर करेंगे। इस मामले में कांग्रेस कहां पीछे रहने वाली थी। कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर साहब देर आए दुरुस्त आए। उम्मीद है भविष्य में कोर्ट पर ठीकरा फोड़ने की बजाय वे अपनी कार्यप्रणाली सुधारेंगे।