Corona virus:
कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर से बढ़ने लगी है। बता दें कि दिल्ली, हरियाणा, यूपी, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में कोरोना का ग्राफ बढ़ा है। वहीं मौतें में भी बढ़ोतरी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में सोमवार को 3,641नए केस मिले थे। इसके साथ ही कोविड के एक्टिव केसों की संख्या 20,219हो गई है। जबकि एक दिन में कोरोना से 11मरीजों की मौत हो गई।
दिल्ली की बात करें तो एक दिन में 293नए केस सामने आए हैं, जबकि 2लोगों की मौत भी हुई है, उधर महाराष्ट्र में भी 24घंटे में कोरोना के 248नए केस मिले और एक मरीज की मौत हो गई। वहीं हरियाणा में भी भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ के धमतरी में गर्ल्स हॉस्टल में कोरोना बम फूटा। हॉस्टल में 19छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। 3अप्रैल को कन्या छात्रावास नगरी की 11छात्राएं एक साथ कोरोना पॉजिटिव मिलीं।
देशभर में कोविड की ये है चाल
देशभर में सोमवार को कोविड के 3,641मामले सामने आए हैं, जबकि 11मरीजों की मौत हो गई। इसमें महाराष्ट्र में तीन, दिल्ली में 2, केरल, कर्नाटक और राजस्थान में कोविड से एक-एक मरीज की जान गई। देशभर में कोविड की डेली पॉजिटिविटी रेट 6.12जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.45फीसदी हो गई है।