Haryana Vritant

हरियाणा राज्य दिव्यांगजन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 के तहत आने वाले दिव्यांगजनों को रोजगार प्रदान किया जाएगा।


हरियाणा राज्य दिव्यांगजन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने बताया कि हरियाणा सरकार का एमेजॉन के साथ समझौता हुआ है। इसके तहत प्रदेश के 10 हजार युवाओं को एमेजॉन कंपनी में रोजगार दिया जाएगा। इनमें 1500 दिव्यांगों को भी नौकरी दी जाएगी। इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।उन्होंने बताया कि सरकार दिव्यांग को सक्षम बनाना चाहती है। इसलिए एमेजॉन के साथ 10 हजार नौकरियों के लिए समझौता हुआ है। दिव्यांगों के लिए लघु सचिवालय में भूतल पर स्थापित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यालय में सोमवार से हेल्प डेस्क शुरू किया जाएगा।

सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड बनवाना अनिवार्य है। राज्य आयुक्त ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं में दिव्यांगजनों की फीस को नि:शुल्क कर दिया गया है।

राज्य आयुक्त मक्कड़ ने कहा कि दिव्यांगों के अधिकार उनके हक हैं, जो कि उनको हर हाल में मिलने चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 97 सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों में बैकलॉग भरा जाएगा, जिसके लिए चार सदस्यीय का कमेटी का गठन किया जा चुका है। एडेड कॉलेजों में जिस वर्ग के पद अधिक भरे गए हैं, उनमें कट लगाया जाएगा और दिव्यांगजनों को उनका हक दिलाया जाएगा।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से एसएमओ डॉ. धर्मेंद्र, डॉ. रीना जैन, डीएसडब्ल्यूओ महाबीर गोदारा, डीपीसी ज्ञान सिंह, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष नागर, सेवानिवृत्त जिला समाज कल्याण अधिकारी दलबीर सैनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं दिव्यांगजन उपस्थित थे।

By Anita

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *