Haryana Vritant

नरवाना: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एक अप्रैल से गेहूं खरीद की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मंडियों में सभी तरह आवश्यक प्रबंध को पूरा कर लिया गया है। साथ ही खरीद की प्रक्रिया लगातार 15 मई तक चलेगी।

बता दें कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आज उचाना हलके के गांव दुर्जनपुर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश भर में किसानों की सुविधा अनुसार 408  मंडिया निर्धारित की गई है। साथ ही ऐसी मंडियां जो साइलो के नजदीक हैं। उनको सीएस के साथ जोड़ा जाएगा। जो मंडी नजदीक नहीं है, उनको खरीद एजेंसी से गेहू खरीदा जाएगा।

उन्होंने बताया कि पहले की तरह अब की बार किसानों को सरकार के पास चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। सरकार द्वारा किसान को निर्धारित तिथि का समय बताया जाएगा। इसके अलावा खरीद की गई गेहूं की रकम 72 घंटे में सीधे किसानों के खाते में भेज दी जाएगी।

    

By Anita

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *