Haryana Vritant

भिवानी: प्रदेश में पिछले कई दिनों से दोहरा सीजन चल रहा है। एक तरफ जहां बेमौसमी बारिश से किसान परेशान है तो वहीं दूसरी तरफ सब्जियां भी अपने तेवर दिखाने लगी हैं। पिछले दो दिन हुई बारिश ने सब्जियों के दामों में इजाफा किया है। सब्जी के दोगुना दाम हो गए हैं। जिसके चलते आमजन को ओर भी जेब कटने के डर सता रहा है।

वहीं सब्जी विक्रेता ने बताया कि नवरात्रों के कारण प्याज के दाम कम हैं, लेकिन बेमौसमी बारिश के कारण सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि बारिश से पहले टमाटर 20 रु प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा था। अब 35 से 40 प्रति रू किलो है। विक्रेता ने बताया कि अदरक व नींबू का भाव 120 रु था, लेकिन अब बढ़कर 160 रु हो गया है। उन्होंने बताया कि पहले मिर्ची के रेट 80 रु के हिसाब से बिकती थी। अब दामों में बढ़ोतरी के कारण 120 रुपए किलो हो गई है।

आमजन की जेब ढीली हो चुकी है

वहीं ग्राहकों ने बताया कि बारिश के चलते किसानों की फसल बर्बाद हो चुकी है। जिसके चलते किसान तो परेशान हैं ही, अब सब्जियों के दाम दोगुने होने से आमजन की जेब ढीली हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आमजन को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है।   

By Anita

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *