Haryana Vritant

हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं। 10वीं कक्षा में फेल होने वाले विद्यार्थी पुराने टैबलेट रखेंगे, 12वीं कक्षा के विद्यार्थी 11वीं में मिले टैबलेट से पढ़ाई करेंगे। जिन विद्यार्थियों के टैबलेट गुम या चोरी हो गए हैं, उन्हें एफआईआर की कॉपी जमा करवानी होगी।

Tab

हरियाणा के राजकीय स्कूलों में एक अप्रैल से नया सत्र शुरू हो रहा है। बेहतर पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों को शुरुआत से ही टैबलेट वितरित किए जाएंगे। इस संबंध में हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी किया है। जिसमें पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर टैबलेट देने के निर्देश दिए हैं।

शिक्षा विभाग ने 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को पिछले वर्ष टैबलेट वितरित किए थे। परीक्षा से पूर्व सभी विद्यार्थियों को टैबलेट स्कूलों में जमा करने के निर्देश दिए थे। स्कूलों में जो टैबलेट जमा होंगे उन्हें दसवीं कक्षा में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को दिया जाएगा।

यदि कोई विद्यार्थी दसवीं कक्षा में फेल हो जाता है और वह उसी स्कूल में दाखिला लेता है तो वह पूर्व में दिया गया टैबलेट अपने पास रख सकता है। वहीं 11वीं कक्षा पास करके 12वीं में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को पूर्व में मिले टैबलेट से ही पढ़ाई जारी रखनी होगी। दूसरी तरफ यदि कोई विद्यार्थी 12वीं कक्षा में फेल हो जाता है और उसी स्कूल में दाखिला लेता है तो उसे विद्यालय के स्टॉक से टैबलेट दिया जाएगा।

मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट होना अनिवार्य
स्कूल की तरफ से विद्यार्थियों को जो टैबलेट वितरित किए जाएंगे, उनमें मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट (एमडीएम) होना अनिवार्य होगा। यदि किसी टैबलेट में एमडीएम नहीं है तो तो शिक्षक को इस बारे में अवसर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करनी होगी। निदेशालय ने स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि यदि किसी विद्यार्थी को बिना एमडीएम टैबलेट दिया जाता है तो उसकी जानकारी भी पोर्टल पर दर्ज करनी होगी। जिन विद्यार्थियों ने अब तक टैबलेट जमा नहीं किया है उसकी जानकारी भी पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।

जिला मुख्यालय पर बनाया जाएगा टैबलेट बैंक
शिक्षा अधिकारियों की माने तो जिला मुख्यालय पर टैबलेट बैंक भी बनाया जाएगा। यहीं से जिले के स्कूलों में जरूरत के अनुसार टैबलेट भिजवाए जाएंगे। यदि किसी स्कूल में अतिरिक्त टैबलेट हैं तो उन्हें टैबलेट बैंक में रखवाया जाएगा। स्कूल में क्षतिग्रस्त हालत में पहुंचे टैबलेट भी बैंक में रखे जाएंगे। 10वीं कक्षा की परीक्षा समाप्त होने के बाद विद्यार्थियों ने स्कूलों में टैबलेट जमा कराने शुरू करा दिए हैं।

By Anita

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *