रेवाड़ी : कुदरत की मार से देश का अन्नदाता परेशान और बेचैन है। इसी की एक तस्वीर रेवाड़ी में उस वक्त देखने को मिली जब खेत में काम करते समय अचानक मौसम खराब होने से किसान को सदमा लगा और हृदय गति रुकने से उसकी खेत में ही मौत हो गई।
रेवाड़ी के गांव धनोरा निवासी 45 वर्षीय पवन कुमार अपने खेत में काम कर रहा था, लेकिन मौसम खराब होते देख उसे अचानक सदमा लगा और हृदय गति रुकने से उसकी मौत हो गई। साथी किसानों ने उसे तुरंत रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक किसान का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने बताया कि मृतक किसान पवन के भाई कृष्ण द्वारा उन्हें सूचना दी गई थी कि खेत में काम करते समय अचानक उसके भाई पवन की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। जिस पर उन्होंने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों की मानें तो मृतक पवन कुमार खेत में काम कर रहा था और अचानक मौसम खराब होने की वजह से उसे सदमा लगा और हृदय गति रुकने से उसकी मौत हो गई।