Haryana Vritant

हरियाणा के सिरसा डिपो की रोडवेज बस को राजस्थान पुलिस द्वारा इंपाउंड कर दिया गया। यह बवाल एक महिला पुलिस कर्मी की टिकट काटने को लेकर हुआ था। दरअसल, हरियाणा रोडवेज की बस में सफर कर रही राजस्थान पुलिस की एक महिला कर्मचारी की परिचालक ने टिकट काट दी। इस पर वह भड़क गई और बस रुकवा दी।

बता दें कि सिरसा डिपो की बस राजस्थान के अनुपगढ़ तक गई थी। परिचालक बलजीत ने बताया कि वे बस को लेकर अनुपगढ़ से सिरसा वापस आ रहे थे। जिसमें करीब 30-40 सवारियां बैठी थी। इस बीच एक राजस्थान पुलिस की महिला कर्मचारी भी बैठ गई। उन्होंने महिला पुलिस कर्मी की टिकट काट दी। क्योंकि राजस्थान पुलिस के कर्मचारियों की फ्री यात्रा मान्य नहीं है।

पीलीबंगा थाने​​​​​​ की पुलिस ने रुकवाई बस
बलजीत ने बताया कि जब महिला पुलिस कर्मचारी ने बिना टिकट सफर करने की बात कही तो उन्होंने कहा कि उनकी यह नौकरी का सवाल है। इसलिए उसे टिकट काटनी पड़ेगी। इस पर महिला पुलिस कर्मचारी भड़क गई और उसने पीलीबंगा थाने फोन कर पुलिस को बुला लिया। इसके बाद थाने के पास पुलिस ने बस को रुकवा लिया।

सवारियां हुई परेशान
जहां पर उनकी बस के दस्तावेज की अनदेखी करते हुए इंपाउंड कर दिया। जबकि आजकल सभी दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध है, लेकिन उनको देखने की बजाय बस को इंपाउंड करना ही उचित समझा। जिसके चलते सवारियों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *