यमुनानगर: शहर में एंटी करप्शन ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए डीएफएससी के क्लर्क और अकाउंटेंट को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों के एक डिपो होल्डर से घूस के रूप में 28000 रुपए की मांग की थी। फिलहाल टीम मामले की छानबीन में जुटी है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि बिलासपुर में गुलाब सिंह भटेड़ी की पत्नी का डिपो है। साथ ही अन्य डिपो भी है, उन सबकी एवज में कमिश्न बनती थी। वहीं गुलाब सिंह ने अधिकारियों को कमीशन के पैसै के देने के लिए मन बना लिया और इसकी सूचना एंटी करप्शन सेल को भी दे दी।
जिसके बाद टीम ने पूरा जाल बिछाया और 20 हजार की रिश्वत लेते हुए दोनों को रंगे हाथों काबू किया। अकाउंटेंट विकास और क्लर्क आजाद एंटी करप्शन ब्यूरो की गिरफ्त में है। इस महीने में एसीबी की तीसरी बड़ी कार्रवाई है।