गोहाना: ईडी ने शहर में छापेमारी की। इस दौरान दो चचेरे भाइयों की 1.71 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच की गई है। यह कार्रवाई ईडी ने साढ़े चार साल पहले केस दर्ज करने के बाद की है। साथ ही मामले की आगे भी जांच जारी रहेगा।
बता दें कि आरोपी प्रवीण कुमार विजय कुमार गोहाना के रहने वाले है। इन दोनों भाइयों ने ऊना में मैसर्ज इंडिया एडवर्टाइजमेंट सर्विसेज के माध्यम से एक पिरामिड योजना शुरू की थी। इस योजना का सब्सक्रिप्शन लेने वाले निवेशकों को मासिक आय देने का वादा किया गया था,जिससे काफी लोगों ने इस योजना जुड़ गए। वहीं दोनों भाइयों ने हजारों लोगों के साथ धोखाधड़ी की और अपनी संपत्ति को बढ़ा लिया। इनके कारनामे के बारे में पता चला तो साल 2018 में धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं आज ईडी ने दो भाईयों की चल और अचल संपत्ति मिलाकर 1.71 करोड़ संपत्ति अटैच की है। फिलहाल इस मामले की अभी जांच जारी है।