77वें Republic Day से पहले राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर होने वाली Republic Day परेड की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और इसी बीच संभावित आतंकी खतरे को देखते हुए दिल्ली पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर दिल्ली पुलिस ने 6 वॉन्टेड आतंकवादियों के पोस्टर जारी किए हैं जिनमें उनके चेहरे सार्वजनिक किए गए हैं।

दिल्ली पुलिस द्वारा जारी किए गए इन पोस्टरों में पहली बार राजधानी दिल्ली से जुड़े एक आतंकवादी की तस्वीर भी शामिल की गई है। यह आतंकवादी मोहम्मद रेहान है जो अल कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां लंबे समय से उसकी तलाश में जुटी हुई हैं। दिल्ली पुलिस के अनुसार मोहम्मद रेहान एक वॉन्टेड आतंकवादी है और उस पर लगातार नजर रखी जा रही है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
Republic Day समारोह को देखते हुए कर्तव्य पथ और पूरे नई दिल्ली जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। टेक्नोलॉजी आधारित निगरानी व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। पूरे इलाके में हाई रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिनके जरिए फेस रिकग्निशन सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की तुरंत पहचान की जा सके।
सुरक्षा व्यवस्था के तहत करीब 10 हजार पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। इस बार दिल्ली पुलिस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस स्मार्ट ग्लास का भी इस्तेमाल कर रही है। इन स्मार्ट उपकरणों की मदद से संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत नजर रखी जा सकेगी और किसी भी खतरे की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

नई दिल्ली इलाके में बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार
ऊंची इमारतों पर स्नाइपर तैनात किए गए हैं जबकि एंटी ड्रोन यूनिट हवा से निगरानी कर रही है। होटल, गेस्ट हाउस, किराएदारों और घरेलू सहायकों का सत्यापन अभियान भी चलाया जा रहा है। पैदल आने वाले लोगों को कम से कम तीन स्तर की सुरक्षा जांच से गुजरना होगा ताकि किसी भी तरह की चूक न हो।
दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम में लगभग 1,000 कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है। एआई और फेस रिकग्निशन सिस्टम के जरिए संदिग्ध चेहरों, चोरी के वाहनों और असामान्य गतिविधियों की तुरंत पहचान की जा रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलते ही फील्ड यूनिट को अलर्ट कर दिया जाता है।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर देवेश कुमार महाला के अनुसार Republic Day एक तय समय और तय स्थान पर आयोजित होने वाला राष्ट्रीय कार्यक्रम है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्टैंडर्ड सिक्योरिटी प्रोटोकॉल लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक कई बार ब्रीफिंग और रिहर्सल की जा चुकी है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। Republic Day
इस वर्ष Republic Day परेड में दर्शकों की बैठने की व्यवस्था बदली
बैठने के स्थानों के नाम भारतीय नदियों के नाम पर रखे गए हैं जिससे भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके। दिल्ली पुलिस लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है ताकि 26 जनवरी का राष्ट्रीय पर्व पूरी तरह सुरक्षित, शांतिपूर्ण और गरिमामय तरीके से संपन्न हो सके।