Haryana Politics

Haryana Politics सत्ता के काफिले में चलती गाड़ियों के बीच मंगलवार को हिसार के सैनियान मुहल्ले में एक ऐसा दृश्य उभरा, जिसने राजनीति में चर्चाओं का बाजार गरम कर दिया।

Haryana Politics

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के हांसी प्रस्थान से ठीक पहले, सीएम की गाड़ी के दरवाज़े पर पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता बैठने के लिए पहुंचें लेकिन कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने दरबाजा बंद कर दिया। यह पल कैमरे में कैद हो गया और उन्हीं पलों ने सियासी हलचल पैदा कर दी।

हांसी के लिए प्रस्थान कर रहे थे सीएम | Haryana Politics

घटना उस समय की है, जब मुख्यमंत्री रामनिवास राड़ा के बड़े भाई बुद्धराम राड़ा के स्वर्गवास पर शोक व्यक्त कर हांसी के लिए प्रस्थान करना था। बुद्धराम राड़ा को श्रद्धांजलि अर्पित करने व और शोक संतप्त परिवार को ढांढ़स बंधाने के बाद जब सीएम काफिला आगे बढ़ने को हुआ, तो कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा मुख्यमंत्री की गाड़ी में बैठ चुके थे।

उसी दौरान पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता भी उसी गाड़ी में बैठने के लिए आगे बढ़े। लेकिन उसी दौरान रणबीर गंगवा ने गाड़ी का गेट बंद कर दिया। कुछ ही पलों के बाद दरवाजा दोबारा खुला, मगर इस बार संकेत सीएम की गाड़ी का नहीं, पीछे खड़ी दूसरी गाड़ी में बैठने का था। कैबिनेट मंत्री ने डॉ. गुप्ता को पिछली गाड़ी मे आने को कहा। डा. कमल गुप्ता वहीं खड़े रह गए।