Haryana Politics हरियाणा के कांग्रेस विधायक विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तैयारियों में जुट गये हैं। दिल्ली में वोट चोर-गद्दी छोड़ महारैली में भागीदारी करने के बाद हरियाणा के कांग्रेस विधायक मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं।
हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस विधायकों द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

कांग्रेस की ओर से विधानसभा स्पीकर को दो बास्केटबाल खिलाड़ियों की मृत्यु के बाद खेल संसाधनों की सुविधा को लेकर काम रोको प्रस्ताव दिया जा सकता है। हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से आरंभ होकर 22 दिसंबर तक चलेगा। विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी।
हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह भी इस बैठक में भागीदारी करेंगे। बैठक में दिल्ली की वोट चोर-गद्दी छोड़ महारैली में हरियाणा से जुटाई गई भीड़ की समीक्षा की जाएगी। हरियाणा चूंकि दिल्ली के सबसे नजदीक है, ऐसे में महारैली में हरियाणा के कांग्रेस नेताओं ने सबसे अधिक भीड़ जुटाई है। बैठक में यह भी तय किया जाएगा कि आने वाले दिनों में वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान को किस तरह संचालित किया जाना है। Haryana Politics

बैठक में खेलों की सुविधाओं पर भाजपा सरकार को सदन में घेरने की रणनीति पर चर्चा होगी। रोहतक के हार्दिक और बहादुरगढ़ के अमन की बास्केटबाल के मैदान में प्रैक्टिस के दौरान मृत्यु हो गई थी। Haryana Politics
यह मुद्दा कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा में भी उठाया और लोकसभा स्पीकर को ज्ञापन सौंपकर अधिकारियों द्वारा सांसद निधि का समय से उपयोग नहीं किए जाने के आरोप लगाए थे।
इसी मुद्दे पर कांग्रेस विधायक सदन में सरकार से सवाल पूछते नजर आएंगे। कांग्रेस विधायकों की ओर से सारे काम छोड़कर इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग स्पीकर से की जा सकती है।
हरियाणा सरकार ने हाल ही में किसानों को बारिश व बाढ़ से बर्बाद हुई फसल का मुआवजा प्रदान किया है। कांग्रेस का आरोप है कि करीब साढ़े पांच लाख किसानों में से सिर्फ 60 हजार किसानों को यह मुआवजा राशि दी गई है।
विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा राज्य के उन सभी किसानों को मुआवजा देने की मांग सदन में कर सकते हैं, जिन्होंने ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर खराब फसल का दावा करते हुए अपना पंजीकरण कराया है। राज्य की कानून व्यवस्था, कई जिलों में धान घोटाला और बिजली के रेट बढ़ाने के मुद्दों पर भी विधायक दल की बैठक में चर्चा हो सकती है।
इनेलो विधायकों ने दिए 10 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव | Haryana Politics
हरियाणा विधानसभा में इनेलो के दो विधायक हैं। इनेलो प्रमुख अभय सिंह चौटाला ने बताया कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जनहित के मुद्दों पर उनकी पार्टी के विधायकों ने स्पीकर को 10 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भेजे हैं। राज्य में पिछले कई सालों के दौरान 21 घोटाले हुए हैं।
इनमें धान घोटाला सबसे प्रमुख है। खेल के मैदान सुरक्षित नहीं रह गये हैं। खिलाड़ियों का जीवन प्रैक्टिस के दौरान सुरक्षित नहीं है। किसानों को उनकी फसल का उचित मुआवजा नहीं मिल पाया है। इन सभी मुद्दों पर इनेलो विधायक ध्यानाकर्षण प्रस्तावों के माध्यम से सदन में जवाब मांगते नजर आएंगे।