Jind Police

Jind Police अधीक्षक जींद श्री कुलदीप सिंह भा.पु.से. के कुशल मार्गदर्शन में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एवीटी स्टॉफ जींद ने उप पुलिस अधीक्षक नरवाना श्री कमलदीप राणा के कुशल नेतृत्व में महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए आरोपी को 505 ग्राम चरस (सुल्फा) सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कि है ।

Jind Police

एवीटी स्टॉफ जींद के ईचांर्ज उप निरीक्षक कमल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 05.11.2025 को उनकी एक टीम स.उप.नि. रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में खानसर चौक सफीदों के पास मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि संजय वासी गाँव आहूलाना जिला सोनीपत मोटरसाइकिल पर अवैध नशीला पदार्थ बेचने के लिए सफीदों-पानीपत रोड की तरफ आ रहा है। सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए नहर पुल के पास नाकाबंदी की । कुछ देर पश्चात एक लाल रंग की मोटरसाइकिल (बिना नम्बर प्लेट) पर संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, परंतु पुलिस टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया । नियमानुसार आरोपी की तलाशी लेने पर उसकी पैंट की जेब से एक काले रंग का मोमी पोलोथिन मिला। जाँच करने पर उस में सुल्फा (चरस) पाया गया। जिसका वजन पौलीथीन सहित 505 ग्राम पाया गया । आरोपी संजय को नियमानुसार गिरफ्तार करके बरामद चरस व मोटरसाइकिल को कब्जा पुलिस में लिया गया तथा आरोपी के खिलाफ थाना सदर सफीदों में धारा 20/61/85 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया जाकर आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमाण्ड हालिस करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

पुलिस अधीक्षक जींद श्री कुलदीप सिंह, आईपीएस ने कहा

“नशा समाज की जड़ें कमजोर करता है। जिला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। नशे के व्यापार में शामिल किसी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।”

जिला Jind Police की अपील

युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए समाज, अभिभावक और हर नागरिक का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। नशीले पदार्थों की तस्करी की जानकारी तुरन्त पुलिस को दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।