Jind

Jind : पुलिस अधीक्षक जींद श्री कुलदीप सिंह आईपीएस के दिशा-निर्देशन अवैध गतिविधियों पर चलांए जा रहे अभियान के तहत थाना सदर नरवाना पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब के धंधे पर प्रभावशाली कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।

Jind

थाना सदर नरवाना के प्रभारी निरीक्षक विरेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चौकी दनौदा कि टीम जसमें एएसआई जय हिन्द अपनी टीम सहित सरकारी सहित रात्रि गश्त एवं अपराध पड़ताल हेतु गांव दनौदा बस अड्डा पर मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि राजेश वासी गांव दनौदा जो अवैध रूप से शराब बेचने का कार्य करता है, वह अपनी कार में शराब का जखीरा लेकर आया है और वर्तमान में कार लुहार मोहल्ला गांव दनौदा कलां की गली में खड़ी है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची । मौके पर पहुंचकर सफेद रंग की आई-20 कार खड़ी मिली । पुलिस को देखकर आरोपी राजेश मौके से फरार हो गया । कार की तलाशी लेने पर कार के अंदर कुल 12 पेटी देशी शराब (ब्रांड “मस्ती माल्टा”) बरामद हुई। इनमें से 11 पेटी बोतल वाली व 1 पेटी पव्वा वाली थी। कुल 132 बोतलें एवं 50 पव्वे शराब के बरामद किए गए । “

आरोपी के खिलाफ थाना सदर नरवाना में धारा 61/4/20 हरियाणा संशोधित आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया जाकर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है । जिसे शीघ्र गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।

Jind पुलिस का संदेश:

“जिला जींद पुलिस आमजन से अपील करती है कि समाज में नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। आपकी पहचान पूर्णतः गुप्त रखी जाएगी।”