IPS पूरन आत्महत्या : हरियाणा के एडीजीपी रैंक के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में नया मोड़ सामने आया है। डीजीपी शत्रुजीत कपूर और एसपी रोहतक के खिलाफ FIR करने की शिकायत दी है।

विदेश से लौटी आईपीएस पूरन कुमार की आईएएस पत्नी | IPS पूरन आत्महत्या
अमनीत पी कुमार ने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर और रोहतक के एसपी नरेंद्रबीजरनिया के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और जातिगत उत्पीड़न की धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए चंडीगढ़ के सेक्टर 11 थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
चार पन्नों के शिकायती पत्र में आईएएसअमनीत कुमार ने डीजीपीशत्रुजीत कपूर और एसपीरोहतक नरेंद्र बिजारणिया पर उनके पति के उत्पीड़न, जाति-आधारित भेदभाव और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि उनके पति की मौत से ठीक पहले डीजीपी कपूर के कहने पर उनके खिलाफ झूठा मामला रोहतक में (FIR-नंबर 0319/2025) दर्ज किया गया था, जो एक सोची-समझी साजिश थी। इसी कारण उनके पति ने अत्यधिक निराशा में आत्महत्या कर ली।
IAS अमनीत पी कुमार ने दावा किया कि उनके पति को SC/ST समुदाय से होने के कारण जाति-आधारित गालियां दी गईं और उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया। उन्हें उनके पति का आठ पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने अपने दर्द और उत्पीड़न के बारे में लिखा है और कई अन्य अधिकारियों के नाम भी हैं।
उन्होंने दावा किया कि पुलिस अधिकारियों द्वारा CFSL से बरामद किए जाने के अलावा उन्हें अलमारी और लैपटाप से भी सुसाइड नोट की कापी मिली है, जो उन्होंने पुलिस को सौंप दी है।